England may have been out of the T20 World Cup, but before the Ashes, there has been good news for the team. The team's star all-rounder Ben Stokes is all set to return to the field. Stokes joined the England team for the first training session after a six-month break on Thursday at the Metrico Stadium in Queensland's Gold Coast. Stokes has joined senior players like England team Test captain Joe Root and Stuart Broad for a full training session. These players have reached Australia early to prepare for the Ashes.
टी-20 वर्ल्ड कप से भल ही इंग्लैंड बाहर हो गई हो, लेकिन एशेज से पहले टीम के लिए खुशी की खबर आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्टोक्स छह महीने के ब्रेक के बाद गुरुवार को क्वीन्सलैंड के गोल्ड कोस्ट के मेट्रिको स्टेडियम में पहली बार ट्रेनिंग सत्र के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ गए। स्टोक्स इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ पूर्ण ट्रेनिंग सत्र के लिए जुड़ गए हैं। ये खिलाड़ी एशेज की तैयारी के लिए जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।
#BenStokes #Ashes2021 #Stokesfit